IPL 2025, Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के बीच दिल्ली कैपिटल्स का एक दिग्गज मालदीव घूमने निकल गया है. वो अगले मैच में टीम के साथ नहीं रहेगा.

IPL 2025, Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में अब तक अजेय रही दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आई है. टीम के मेंटोर केविन पीटरसन अगला मैच मिस कर सकते हैं. वो टीम को बीच सीजन छोड़कर घूमने के लिए निकल गए हैं. बताया गया है कि वे थोड़े समय के ब्रेक पर मालदीव गए हैं. दिल्ली को अगला मैच 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है, जिसमें कप्तान अक्षर पटेल को उनकी कमी खल सकती है. हालांकि वो 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वापस लौट आएंगे.

दरअसल, आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत हासिल की है. यही नहीं, दिल्ली इस सीजन की इकलौती ऐसी टीम है, जो अब तक अपराजेय रही है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है.

टीम की इस सफलता में मेंटोर केविन पीटरसन का भी बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लगातार मेहनत की और मानसिक रूप से उन्हें मजबूत किया. पीटरसन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह मालदीव में हैं.

खिलाड़ियों को दिया था जीत का मंत्र

जब केविन पीटरसन 18वें सीजन के लिए दिल्ल की टीम से जुड़े थे तब उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया था. प्रैक्टिस के दौरान पीटरसन ने खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा था ‘हर खिलाड़ी अगर अपनी काबिलियत के हिसाब से खेले और अपने सीने पर लगी टीम की बैज और पीठ पर लिखे नाम को गर्व से याद रखे, तो उसका प्रदर्शन निश्चित रूप से शानदार होगा.’

कौन हैं केविन पीटरसन

दाएं हाथ के केविन पीटरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं.वो अपने समय के स्टार बल्लेबाजों में शामिल थे. उन्होंने कई मौकों पर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी. इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 2009 से 2016 के बीच आईपीएल में 36 मुकाबले खेले थे. पीटरसन के पास आईपीएल का बढ़िया अनुभव है, जिसका फायदा दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में काफी हद तक मिला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H