IPL 2025 के धमाकेदार मुकाबलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस किर्टन को ड्रग्स ट्रैफिकिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन अब बारबाडोस कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। हालांकि राहत की ये खबर आधी है, क्योंकि मामले की सुनवाई अभी जारी है और अगली पेशी के लिए उन्हें 2 जून को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा।

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 9 किलो गांजा

मामला उस समय सुर्खियों में तब आया जब निकोलस किर्टन रविवार को बारबाडोस एयरपोर्ट पहुंचे। सुरक्षा जांच के दौरान उनके बैग से करीब 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस बरामद हुआ। बारबाडोस के कानून के अनुसार 57 ग्राम तक कैनबिस रखने की इजाजत है, लेकिन इतनी भारी मात्रा में इसका मिलना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किर्टन पर गांजा रखने, तस्करी करने, आयात करने और सप्लाई करने के इरादे से गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन केस अभी बाकी है

शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए गए निकोलस को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जिससे उन्हें फिलहाल राहत जरूर मिली है, लेकिन पूरा मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। अगली सुनवाई में यदि दोष सिद्ध होता है तो यह मामला उनके क्रिकेट करियर पर बड़ा असर डाल सकता है।

कौन हैं निकोलस किर्टन?

निकोलस किर्टन का जन्म बारबाडोस में हुआ था और वे वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बाद में वह कनाडा शिफ्ट हो गए और अब वहां की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं। अब तक उन्होंने 21 वनडे में 514 रन और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 627 रन बनाए हैं। साल 2020 में उन्होंने सीपीएल (CPL) में जमैका की टीम के लिए भी तीन मैच खेले थे।

क्या नॉर्थ अमेरिका कप में खेल पाएंगे निकोलस?

कनाडा को 18 अप्रैल से बहामास, बरमूडा, यूएसए और केमैन आइलैंड्स के खिलाफ नॉर्थ अमेरिका कप खेलना है, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या कप्तान निकोलस इस अहम टूर्नामेंट में मैदान पर उतर पाएंगे? फिलहाल उनकी उपलब्धता पर सस्पेंस बरकरार है।

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि निकोलस इस मुसीबत से जल्द बाहर निकलें और फिर से मैदान पर अपने बल्ले से जवाब दें, लेकिन सच यही है कि अगर केस ने रफ्तार पकड़ी, तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H