Black Monday On Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का पूरी दुनिया के बाजारों पर बड़ा असर पड़ा है। सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जापान के निक्केई (Nikkei) में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा। साथ ही दक्षिण कोरिया का कोस्पी (KOSPI) 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर कोराबार कर रहा है।
वहीं शेयर बाजार में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी से लेकर एशियाई बाजार 9% गिरकर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार सेंसेक्स (BSE SENSEX) भारी गिरावट के साथ खुल सकता है। साथ ही आज अमेरिकी बाजार 20% टूट सकता है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में आज ‘ब्लैक मंडे’ आने की संभावना व्यक्त की गई है।
फेयरवेल स्पीच, चेहरे पर मुस्कान, चंद मिनटो में मंच पर चली गई छात्रा की जान, हार्ट अटैक से मौत, Video
दुनियाभर के शेयर बाजारों की गिरावट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल के दौरान अन्य देशों ने अमेरिका के साथ बुरा सुलूक किया। हमारे खराब नेतृत्व की वजह से ऐसा हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार से लेकर एशियाई शेयर बाजार लुढ़क गए। क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन में भी तेज गिरावट हुई। इससे निवेशकों में डर बना हुआ है।
फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और सीएनबीसी के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर (jim cramer) ने 1987 जैसे ‘ब्लैक मंडे’ आने की भविष्यवाणी की है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है।क्रैमर ने कहा- अगर ट्रंप नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 का परिदृश्य—तीन दिन की गिरावट और फिर सोमवार को 22% की गिरावट—सबसे संभावित है। हमें यह जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार तक यह पता चल जाएगा।
‘बंगाल में रामराज्य…’, मिथुन चक्रवर्ती बोले- सिर्फ 9 फीसदी हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं
4 अप्रैल को 930 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स 4 अप्रैल को 930 अंक (1.22%) की गिरावट के साथ 75,364 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 345 अंक (1.49%) की गिरावट रही, ये 22,904 के स्तर पर बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 6.56% टूटा। फार्मा, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में करीब 4% की गिरावट रही। ऑटो, मीडिया इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट रही।
आखिर क्या है ये ‘Black Monday’?
अब बताते हैं कि 1987 के जिस दिन की एक्सपर्ट जिम क्रेमर याद दिला रहे हैं, वो आखिर है क्या? तो बता दें कि 19 अक्टूबर 1987 को सोमवार को दिन था और इस दिन अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी तबाही मची थी। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 22.6 फीसदी टूटा था। यही नहीं S&P-500 इंडेक्स में 20.4% की गिरावट आई थी और दुनियाभर में इसका असर देखने को मिला था। अब जिम क्रेमर ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ 1987 के बाद बाजार में सबसे बड़ी गिरावट ला सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक