रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसान सम्मान निधि को लेकर सियासी घमासान जारी है. किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तंज कसा है. रमन सिंह ने किसान सम्मान का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को नहीं मिलने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए नुकसान वाली सरकार साबित हो रही है. म रमन सिंह ने भूपेश बलेल सरकार को अकर्मठ सरकार भी कहा है. उन्होंने यह भी मुख्यमंत्री किसानों के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है.
रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए ये लिखा है-
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी की अकर्मठ सरकार सिर्फ किसानों के मुद्दे पर राजनीति करना चाहती है, लेकिन जब उनके हित में “किसान सम्मान निधि” जैसी योजना आती है तब आपकी सरकार को किसानों की सूची भेजने में भी कष्ट होता है। यह सरकार किसानों के लिए नुकसान वाली सरकार साबित हो रही है।