West Bengal: पश्चिम बंगाल में 25,752 शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. SSC शिक्षकों की नौकरी जाने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का इस्तीफा मांग रही है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) समेत 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में नौकरी गंवाने वाले टीचर्स के एक सेक्शन से मुलाकात की.

‘गलत हो रहा है’, पुलिस के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- अब तो जुर्माना लगाना ही पड़ेगा

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का विरोध करते हुए भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक्साइड क्रॉसिंग से कालीघाट तक लगभग दो किलोमीटर दूरी तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. इससे पहले पुलिसकर्मियों ने पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी और अन्य पदाधिकारियों को उस समय हिरासत में ले लिया.

अमेरिका के एक्शन से बेचैन हुए आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू? मोदी सरकार को लिखा खत, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के साथ मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “ममता बनर्जी को जेल जाना चाहिए. वह मुख्य लाभार्थी हैं. उनके भतीजे ने 700 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है”

बड़े बड़े शहरों में छोटी-मोटी छेड़छाड़ होते रहती है…,’ बेंगलुरु में लड़कियों के साथ की घटना पर गृह मंत्री के बिगड़े बोल, देखें वीडियो

इधर कोलकाता में नाैकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, पर्दे के पीछे एक खेल चल रहा है. वो हमारे एजुकेशन सिस्टम को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने आगे कहा, अगर वो मुझे जेल में डाल दें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही सीएम ने कहा, मैं सबके लिए खड़ी रहूंगी.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने सदन में फाड़ा अपना काला कोट; VIDEO

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 3 अप्रैल के फैसले में भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और धोखाधड़ी का हवाला दिया गया था, जिसके चलते हजारों टीचर्स को बर्खास्त कर दिया गया. ममता बनर्जी ने अदालत के फैसले का पालन करने की कसम खाई है. इस फैसले को योग्य उम्मीदवारों के लिए नाइंसाफी बताया है.

वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुस्लिम नेता का घर जलाया, अब पीएम मोदी से एक्ट वापस लेने की अपील की

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में अपनी नौकरी खोने वाले लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, प्लीज यह न समझें कि हमने इसे स्वीकार कर लिया है. हम पत्थर दिल नहीं हैं और ऐसा कहने के लिए मुझे जेल भी हो सकती है, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है.

वक्फ काननू के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द हो सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कपिल सिब्बल को CJI ने याद दिलाई कानून व्यवस्था

उन्होंने कहा, मैं पश्चिम बंगाल में स्कूलों की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी. मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी. शिक्षकों की नौकरियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाएगा, इसके लिए कदम उठा रही हूं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m