इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलाएंगे, उसमें ताला मारकर चाबी गंगा नदी में फेंक देंगे। अंबेडकर जी के कानून वाले देश में दूसरा कानून नहीं चलने देंगे। यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है।
सोमवार को भाजपा की फायर ब्रांड नेता व प्रवक्ता नाजिया इलाही खान खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंची। जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया। नाजिया ने कहा कि ‘दूसरी प्रार्थना और दूसरी मन्नत लेकर मैं ओंकारेश्वर मंदिर आई हूं। आज मैंने राम मंदिर का प्रसाद खाया है, कल मैं परिक्रमा भी करूंगी।’ उन्होंने बताया कि ‘परिक्रमा में सबसे पहले भगवान से प्रार्थना करूंगी कि जिस तरह से वक्फ बोर्ड का चिट्ठा खुला है और सारे चोर के दाढ़ी के तिनके हमने गिने है, उसी तरीके से बहुत जल्द ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हथौड़ा चलाएंगे, उस पर ताला मारेंगे।’
ये भी पढ़ें: निपटेंगे 50 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस जिला अध्यक्ष! इन पर गिरेगी गाज, अहमदाबाद राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद हो सकती है घोषणा
नाजिय आगे कहा कि ‘भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक देश को किसी भी मुस्लमान के पर्सनल लॉ की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ये देश संवैधानिक था, संवैधानिक है और संवैधानिक ही रहेगा। ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है, जो अपने पर्सनल लॉ को चलाने की कोशिश करेगा। इसलिए मैं ओंकारेश्वर मंदिर में माथा टेककर, परिक्रमा कर दूसरी मन्नत मांगने आई हूं कि बहुत जल्द भारत देश से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का खात्मा हो। मैं उसके दरवाजे पर ताला लगाऊं और चाबी गंगा नदी में फेंक दूं।’
ये भी पढ़ें: ‘कभी सीएम नहीं बन पाएंगे तेजस्वी यादव’, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के दावे से मची हलचल, कहा- लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें