देहरादून. राजधानी में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां पलट गई. हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना शिमला बाईपास स्थित सिंघनीवाला की है. दरअसल, यात्रियों से भरी बस विकासनगर से देहरादून जा रही थी. इस दौरान बस और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गया. हादसे में दो की मौत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा शामिल है.

इसे भी पढ़ें- ‘जब तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं, तब तक…’, बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान, आक्रोशित लोगों ने दी ये चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है. इधर, मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजर: केमिलक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत