सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सराफा व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों का इतने में नहीं भरा तो जालीमों ने उसके शव को बोरे में बंद कर दिया और उसमें आग लगा दिया। ग्रामीणों ने जब अधजला शव देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

बरगदवा गांव का मामला

यह पूरा मामला जिले के सदर थाना इलाके के बरगदवा गांव का है। जहां, शनिवार रात चकरोड से गुजर रहे लोगों ने सड़क से लगे एक खेत में कुछ जलता हुआ देखा। पास जाकर देखा तो बोरी में एक व्यक्ति का शव जल रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव में लगी आग को तत्काल बुझाया। छानबीन के दौरान पता चला कि मोहाना थाने में एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

READ MORE :कभी सीएम नहीं बन पाएंगे तेजस्वी यादव’, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के दावे से मची हलचल, कहा- लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें

सराफा व्यापारी के रूप में हुई पहचान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार सुबह युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजन थाने पहुंचे और शव की पहचान सुनील वर्मा (22) के रूप में हुई है। युवक के भाई बताया कि सुनील ने रमवापुर चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान खोली थी। शनिवार शाम को सुनील ने बताया था कि वह पड़ोस के बर्तन व्यापारी हबीबुल्लाह के घर हार देने जा रहा है।

25 अप्रैल को होने वाली थी शादी

बड़े भाई बलिराम ने बताया कि शाम साढ़े बजे के पास उसका फोन बंद हो गया। हमने सुनील को बहुंत ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, थक हारकर हमने थाने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुनील की 25 अप्रैल को शादी होनी वालेी थी, वह घर में सबसे छोटा था। सभी लोग शादी की तैयारी में लगे थे। बलिराम ने हबीबुल्लाह और कृष्णा वर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।