शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। गरीबों को (BPL कार्डधारियों) मिलने वाले सिलेंडर में भी 50 रुपये का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू हो जाएगी। वहीं केंद्र के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है।
READ MORE: MP में BJP कार्यालय के लिए कई मकान जमींदोज, PWD कर्मचारी का मकान भी आया जद में, दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की क़ीमत 858.50 रुपये हो जाएगी। देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है।
सरकार ने आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया- कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे लिखा कि अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज़ के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महँगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूँ कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। यह पूरी तरह से जन विरोधी कदम है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें