Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का एक और बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने ऑपरेशन तर्पण के तहत गोवा और जोधपुर से पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो इस घोटाले में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। आरोपी नरपतराम को गोवा की शराब दुकान से और उसकी पत्नी इंद्रा को जोधपुर में छिपे हुए पकड़ा गया।

इस फर्जीवाड़े की शुरुआत इंद्रा और हरखु की एक लाइब्रेरी में हुई मुलाकात से हुई। पढ़ाई में कमजोर हरखु को जब इंद्रा की काबिलियत का पता चला, तो उसने अपनी जगह परीक्षा दिलाने का प्रस्ताव रखा। इंद्रा ने यह बात अपने पति नरपतराम को बताई, जिसने इसे पैसे कमाने का मौका मानते हुए पूरा प्लान तैयार किया।
15 लाख में तय हुआ सौदा
इंद्रा ने 13 सितंबर को खुद की परीक्षा दी, जिसमें वह असफल रही। लेकिन अगले दिन हरखु की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एसआई परीक्षा में बैठी और उसे पास भी करवा दिया। इसके बदले में हरखु से 15 लाख रुपये लिए गए। परीक्षा पास करने के बाद हरखु प्लाटून कमांडर बन गई थी।
ऑपरेशन तर्पण में बड़ी कार्रवाई
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने जांच के दौरान इस घोटाले का पर्दाफाश किया। गिरफ्तारी के समय नरपतराम गोवा में फरारी काट रहा था, जबकि इंद्रा जोधपुर में अपने रिश्तेदारों के घर में छुपी हुई थी। पति की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इंद्रा भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे दबोच लिया।
हरखु से पूछताछ में खुली पोल
एसओजी ने जब वास्तविक उम्मीदवार हरखु से पूछताछ की, तो इस पूरे फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं। उसने खुद स्वीकार किया कि इंद्रा ने ही उसकी जगह परीक्षा दी थी, और पूरा खेल नरपतराम ने रचा था।
पुलिस ने दोनों को अब एसओजी के हवाले कर दिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। यह मामला न केवल भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है, बल्कि ऐसे गैंग के जाल को भी उजागर करता है जो पैसे लेकर फर्जी कैंडिडेट बैठाते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: मोहन भागवत बोले- संघ और सरकार में कोई मतभेद नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय दवा के सामने घुटने टेके, पीएम मोदी का जापान दौरा, टैरिफ पर ट्रंप के एडवाइजर ने भारत को धमकी दी
- बिहार के 32 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, नदियों का बढ़ता जलस्तर, गंगा उफान पर
- 29 August Horoscope : इस राशि के जातक आज धन को स्मार्ट तरीके से करें मैनेज, आने वाली हैं घरेलू चुनौतियां …
- यूपीवासियों जरा अलर्ट हो जाइए..! 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ
- Bihar Morning News : नीतीश कैबिनेट की बैठक, बीजेपी का कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम, राजद कार्यालय में बैठक, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बेतिया में रहेंगे, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…