कमल वर्मा, ग्वालियर। जब भी कुश्ती का मुकाबला होता है तो हार जीत की लड़ाई सबसे ज्यादा रोमांचित होती है। लेकिन खेल के बाद अगर कोई अपनी हार का बदला लेने पर आ जाए तो? कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला। जहां एक पहलवान को कुश्ती के दौरान दूसरे पहलवान को हराना महंगा पड़ गया। अब ऐसा क्या हुआ? आइए जानते हैं।
क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ गांव में एक कुश्ती का आयोजन जड़ेरुआ युवा संगठन के द्वारा किया गया था। जिसमें शहर के महलगांव करौली माता मंदिर के रहने वाला पहलवान भानु यादव ने भी इस कुश्ती में भाग लिया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में उनका मुकाबला पहलवान इंद्रजीत गुर्जर से हुआ। आयोजकों ने पहले पहलवान भानु यादव और इंद्रजीत गुर्जर का हाथ मिलवाया और दोनों को कुश्ती के लिए हरी झंडी दी।
मुकाबला शुरू होने के बाद दोनों के बीच कुश्ती की लंबी और रोमांचक जंग चली। जिसमें भानु यादव ने इंद्रजीत गुर्जर को हराकर कुश्ती जीत ली। हालांकि हार के बाद इंद्रजीत गुर्जर ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने की योजना बनाई और कुश्ती खत्म होते ही इंद्रजीत ने अपने साथियों के साथ भानु यादव को घर लौटते समय रास्ते में घेर लिया। और फिर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जब भानु ने इसका विरोध किया तो, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
इसके बाद पीड़ित पहलवान भानु यादव गोले का मंदिर थाना पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की शिकायत की। वहीं पुलिस ने भानु की शिकायत के आधार पर आरोपी इंद्रजीत गुर्जर, गुलाब गुर्जर, सौरव गुर्जर और सौरव सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें