लुधियाना. लुधियाना में आज किसान मज़दूर मोर्चा (KMM) की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें करीब 14 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में सरवन सिंह पंधेर, मनजीत सिंह राय, दिलबाग सिंह गिल सहित कई अन्य प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। बैठक लुधियाना के सराभा नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में होगी।
इस दौरान आंदोलन को तेज़ करने की रणनीति पर विचार होगा। सभी संगठनों के बीच एकता बनाए रखने और एक समन्वय समिति बनाने पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही, आंदोलन को और मजबूत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
किसान नेता दिलबाग सिंह ने भी इस बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें आंदोलन से जुड़े कई अहम मुद्दों, खासकर चोरी हुए सामान और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगी।
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 132 दिन बाद अपना अनशन खत्म कर दिया है। उन्होंने यह ऐलान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब ज़िले के सरहिंद में आयोजित किसान महापंचायत में किया। मंच से बोलते हुए डल्लेवाल ने कहा कि सभी के कहने पर वे अनशन तोड़ रहे हैं और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसानों का है और वे केवल एक माध्यम हैं।

क्या कहा सरकार ने
डल्लेवाल द्वारा अनशन तोड़ने से पहले केंद्र सरकार के दो मंत्रियों ने उनसे मुलाकात कर अपील की थी कि वे अनशन समाप्त करें। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को अस्पताल जाकर उनसे भेंट की थी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर है और बातचीत ही सबसे बेहतर रास्ता है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर भी कहा कि किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत जारी है और अगली बैठक 4 मई को होगी। उन्होंने डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनसे अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया था।
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता
- ‘विधानसभा छोड़कर आपके बीच आया हूं’, शिवपुरी में CM डॉ मोहन-सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कहा- सुख में रहे ना रहे लेकिन दुख में आपके साथ