अजय शास्त्री, बेगूसराय. जिले में भाजपा नेता की पुत्री पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए दोनों युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं और यह भी बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में एक युवक के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पीड़िता के खिलाफ गलत सोच रखता था आरोपी
इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि, पकडे गए युवक में अंजनी सिंह और महबूब आलम शामिल है, जिसमें अंजनी सिंह लड़की का दूर का रिश्तेदार था, जो लड़की के पड़ोस में ही रहता था. अंजनी कुमार के ऊपर केस दर्ज है.
एसपी मनीष ने बताया कि, अंजनी कुमार सिंह की उम्र लगभग 45 वर्ष थी, जो पीड़िता के प्रति गलत सोच रखता था. लड़की की शादी कही और न हो जाए इसके लिए उसने महबूब का साथ लिया. अंजनी सिंह ने महबूब की कुछ आर्थिक मदद की थी जिसके कारण महबूब आलम उसका साथ देने को तैयार हो गया. पुलिस ने घटना के दिन आरोपी द्वारा पहना हुआ कपड़ा और एसिड का बोतल बरामद कर लिया, जिसे फॉरेनसिक जांच में भेज दिया गया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें