सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के एक शिक्षक को स्कूल टाइम में स्कूल छोड़ कर बहार घूमना महंगा पड़ गया। क्योंकि एन वक्त पर अपर मुख्य सचिव ने शिक्षक को विडियो कॉल कर दिया, जिसमें शिक्षक विद्यालय से बाहर पाए गए, जिसके बाद शिक्षक पर कार्रवाई हुई और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।

स्कूल कैंपस के बाहर मिले शिक्षक

मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड का है, जहां धवही प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य रितेश कुमार वर्मा के मोबाईल पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का फोन आया और उन्होंने शिक्षक से पूछा की फ़िलहाल आप कहां हैं? शिक्षक उस समय विद्यालय कैंपस से बाहर थे, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के द्वारा मामले की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साहेब आलम के द्वारा की गई।

कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हड़कंप

जांच में शिक्षक के विद्यालय के बाहर होने की सत्यता पाई गई। साथ ही विद्यालय में मध्यांन भोजन भी नहीं बनवाया गया था, जिसके बाद विद्यालय के प्राचार्य रितेश कुमार वर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया गया और आगे विभागीय कार्यवाई भी शुरू कर दी गई। इस कार्यवाइ के बाद वैसे शिक्षको में हड़कंप मच गया है, जो अब भी ड्यूटी को ड्यूटी नहीं समझते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार के मधेपुरा में दो बेटियों के साथ मां ने खाया जहर, तीनों की मौत, जानें महिला ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?