राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दुग्ध उत्पादक किसानों को दूध पर पांच रुपए प्रति लीटर बोनस देने की घोषणा की शुरुआत 13 अप्रैल से हो सकती है. भोपाल में आयोजित हो रहे गोपाल सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव इसकी शुरुआत कर सकते हैं. पांच रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बोनस देने पर सरकार पर सालाना करीब 189 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए.
भोपाल में 13 अप्रैल को गोपाल सम्मेलन होगा. सरकार ने इस कार्यक्रम को राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन नाम दिया है. कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इसमें प्रदेश स्तरीय दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों के साथ दुग्ध उत्पादक किसानों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं. ये समितियां हर दिन 10.50 लाख किलोग्राम दूध का संकलन करती हैं. समितियां एक गांव से लेकर तीन गांवों से दूध का संकलन करती हैं. दूध पर बोनस देने पर हर महीने 15.75 करोड़ का वित्तीय भार आएगा. गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन के बीच कोलेबोरेशन एग्रीमेंट होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें