vaishali road accident वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक (vaishali road accident) सड़क हादसे में चार सदस्यों की जान चली गई। यह घटना मंगलवार की सुबह की ​है। महिसोर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार (vaishali road accident death) लोगों की मौत व तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में नई दुल्हन भी शामिल है। इस घटना की जानकारी परिजनों (road accident death bihar )को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।

कार और ट्रक के बीच हादसा…


महिसोर थाना क्षेत्र के जंदाहा-समस्तीपुर मेन रोड़ पर पनसलवा चौक के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार शादी समारोह से अपने घर कार से लौट रहा था। जैसे ही कार महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मरने वालों की हुई पहचान…

हादसे में जान गवाने वालों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। जबकि नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।