राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में यात्री बस दुर्घटना मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को
2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर खुद दी है।

8 अप्रैल महाकाल आरती: चंदन का त्रिपुंड, रुद्राक्ष की माला, रजत मुकुट अर्पित कर बाबा महाकाल का श्रृंगार,

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने X पर लिखा- ऑर्डनेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री के असामयिक मृत्यु एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं सभी घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, महिला समेत 2 की मौत, 11 घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H