रायपुर. वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर में रायपुर रेलवे मंडल द्वारा वाकाथन का आयोजन किया गया है. यह वाकाथन रायपुर रेलवे हॉस्पिटल से महानदी रेस्ट हाउस, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी तक आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा किया गया. इस वाकाथन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्काउट गाइड एवं चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन महानदी रेस्ट हाउस, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में किया गया.

इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुमन मित्तल (एमडी डीएम) एवं डॉ आशीष मित्तल (सीईओ मित्तल हॉस्पिटल) रहे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का वर्ल्ड हेल्थ डे का थीम है की सभी के लिए इलाज साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए वर्तमान लाइफ़स्टाइल, एनवायरमेंट एवं हमारे बिहेवियर पेटर्न को जिम्मेदार ठहराते हुए विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए कम नमक एवं कम शक्कर का इस्तेमाल तथा ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स एंड वेजिटेबल का उपयोग फिजिकल एक्टिविटी, पैदल चलना, साइकिलिंग, स्विमिंग इत्यादि बातों पर जोर दिया रेगुलर चिकित्सा जांच कराना. बीमार होने से बेहतर है की रोग को ही ना होने दिया जाए.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) शिवशंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी चक्रवर्ती, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी बाग, रेलवे चिकित्सालय के डाक्टरों सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.