रायपुर. प्रदेशवासियों के लिए इंडिगो एयरलाइंस 22 जून से उड़ान योजना के तहत रायपुर से इलाहाबाद और इलाहाबाद से रायपुर के बीच दैनिक बीच विमान सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए किराया 1999 रुपए से शुरू होगा.

इंडिगो एयरलाइंस की ओर जारी बयान में बताया गया कि 22 जून से एयरलाइन 6 नए रुट पर विमान सेवा शुरू कर रही है, जिसमें भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर-इलाहाबाद, इलाहाबाद-रायपुर, इलाहाबाद-कोलकाता, कोलकाता-इलाहाबाद विमान सेवा शुरू की जा रही है. इन रुट पर एटीआर विमानों के जरिए फेरे लगाए जाएंगे.

कंपनी की ओर से जारी फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार, विमान इलाहाबाद से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर रायपुर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. वहीं रायपुर से 12.20 बजे रवाना होकर इलाहाबाद दोपहर 1.50 बजे को इलाहाबाद पहुंचेगी. फ्लाइट के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट www.goindigo.in पर टिकट बुक किया जा सकता है.