एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) के गाने ‘सॉरी बोल’ (Sorry Bol) में नजर आई हैं. गाना रिलीज होने के बाद से ही उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हो गई हैं. इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस क्रिकेट की दुनिया से भी जुड़ी हुई हैं. वहीं, अब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक के बाद एक हो रहे तलाक पर टिप्पणी की है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से हर चीज के लिए महिलाओं को दोषी ठहराने के बारे में सवाल पूछा गया है. इस दौरान उनसे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या की पत्नियों के तलाक के मुद्दे पर सवाल किया गया था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
उर्वशी ने क्या उत्तर दिया?
बता दें कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मीडिया से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, “हम किसी के निजी जीवन के बारे में बात करने वाले लोग नहीं हैं.” मुझे किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं कहना है. हालांकि, अभिनेत्री ने हर चीज के लिए महिलाओं को दोषी ठहराने पर टिप्पणी की. अभिनेत्री ने आगे कहा, “हां, यह बहुत बुरा है. इंडस्ट्रि में अक्सर पुरुषों को अधिक प्रमुखता से दिखाया जाता है, लेकिन कभी-कभी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाता है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
फिल्म ‘जाट’ (Jaat) की बात करें तो सनी देओल (Sunny Deol) की एक्शन से भरपूर ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का जबरदस्त गाना दिल तुझको ही दूंगी पहले सोरी बोल रिलीज हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक