जालंधर. जालंधर में भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनाइट हमले को लेकर अब सियासी रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है। एक और जहां भाजपा इसकी कड़ी निंदा कर रही है, वहीं अब बार एसोसिएशन ने भी उनका साथ दिया है। जालंधर के वकीलों ने इस हमले की निंदा करते हुए आज काम बंद करने का ऐलान कर दिया है जिसके कारण कोर्ट में काम नहीं हो रहा है। कोर्ट आज खुला है लेकिन लोगों को आगे की डेट दी जा यही है।
बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले को लेकर वह बेहद गंभीर है और यही कारण है कि वह निंदा करते हुए आज कोर्ट में नो वर्क डे का ऐलान कर दिए हैं। जालंधर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने आदित्य जैन ने कहा कि मनोरंजन कालिया पूर्व मंत्री होने के साथ-साथ बार एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके हैं। उनके घर पर जो ग्रेनेड हमला हुआ है हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला सिर्फ मनोरंजन कालिया के ऊपर नहीं बल्कि पूरी लीगल फर्टनिटी के ऊपर हुआ है। आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

पुलिस क्या कर रही
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस स्टेशन के पास यह हमला हो सकता है तो यह पुलिस प्रशासन का सबसे बड़ा फेल्यर है। हम चाहते हैं कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पुलिस तैनात हो ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। कुछ पुलिस अफसर अच्छी तरह से काम नहीं कर रहे हैं। पंजाब के मौजूदा हालात 40 साल पहले जैसे हो गए हैं।
- थप्पड़ बाज कलेक्टर की गुंडई! स्कूली छात्र को जड़े तमाचे, Video Viral
- ‘मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे…’, BJP विधायक ने बबेरू SDM को हड़काया, बुलडोजर एक्शन से खफा हुए MLA प्रकाश द्विवेदी
- मार्बल की दुकान में गौ माता के साथ युवक ने किया गंदा काम, ग्राहक के आते ही छुप गया, हिंदू संगठन में आक्रोश
- बारिश ने खोली प्रशासन की पोल : शहर की सड़कें नाले में तब्दील, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
- युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले चार शिक्षक निलंबित, डीईओ ने जारी किया आदेश