Sheikh Hasina Attack On Muhammad Yunus: 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट के बाद से भारत में शरण लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व पीएम शेख हसीना ने एक बार फिर से हुंकार भरी है। शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधते हुए अपने समर्थकों से कहा कि मैं जल्द ही बांग्लादेश वापस आ रही हूं। अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है। भारत की धरती से हसीना की हुंकार ने मुहम्मद यूनुस के माथे पर पसीना ला दिया है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है और एक दिन आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा। अवामी लीग की अध्यक्ष ने यह बात उस समय कही जब वो सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बात कर रही थीं।
उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर सीधा हमला बोला और कहा कि वो ऐसा इंसान है जिसने कभी आम लोगों से सच्चा प्यार नहीं किया। शेख हसीना ने कहा, “उसने ऊंचे ब्याज पर गरीबों को छोटी-छोटी रकम उधार दी और उस पैसे से खुद विदेश में ऐशो-आराम की जिंदगी जी। उस वक्त हम उसकी असलियत नहीं समझ पाए और उसकी बहुत मदद भी की, लेकिन लोगों को उसका कोई फायदा नहीं हुआ। उसने सिर्फ अपने लिए अच्छा किया। अब उसकी सत्ता की भूख बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा रही है।
बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बना
उन्होंने कहा, ‘विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब एक आतंकवादी देश बन गया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “हमारे नेता और कार्यकर्ताओं को जिस तरह मारा जा रहा है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। अवामी लीग के लोग, पुलिस, वकील, पत्रकार और कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।
‘मैं जिंदा हूं, बेटा… मैं फिर आउंगी’
बातचीत के दौरान अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवारों ने बताया कि कैसे उनके अपनों को मारा गया और उन पर जुल्म हुए। इन बातों को सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भावुक होकर कहा, “ये लोग इंसान नहीं हैंय़ इन्हें एक दिन इंसाफ का सामना करना पड़ेगा। अल्लाह ऐसे जुल्म को कभी माफ नहीं करेगा।
परिवार की दर्दनाक हत्या को याद कर कही भावुक बात
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पिता और देश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान समेत पूरे परिवार की हत्या को याद करते हुए भावुक होकर कहा, “मैंने एक ही दिन में अपने पिता, मां, भाई और पूरे परिवार को खो दिया। इसके बाद हमें हमारे ही देश लौटने नहीं दिया गयाय़ मुझे अपनों को खोने का गहरा दुख समझ में आता है। उन्होंने कहा, “अल्लाह मेरी हिफाजत करता है। शायद वह मेरे जरिए कुछ अच्छा करवाना चाहता है, जिन लोगों ने ये भयानक जुर्म किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। यही मेरी प्रतिज्ञा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक