केंद्रापड़ा : ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के मार्शाघाई इलाके में सोमवार को अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ के आयोजन को लेकर हिंसक झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, दो समूहों के बीच तीखी नोकझोंक हुई- एक समूह यज्ञ का समर्थन कर रहा था और इसका आयोजन कर रहा था, जबकि दूसरा समूह इसके खिलाफ था।
बाद में यह हिंसक हो गया और एक समूह झड़प में बदल गया जिसमें 15 लोग घायल हो गए। उनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए केंद्रापड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) और कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने मार्शाघाई मेडिकल क्षेत्र और तुलसीपुर गांव दोनों में गश्त तेज कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की आगे की जांच चल रही है।
- भाद्रपद मास का पहला दिन: आज से शुरू हुआ धार्मिकता और पुण्य का विशेष महीना
- ‘आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए…’, राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी
- गर्मियों और उमस में बढ़ता है माइग्रेन का दर्द, जानिए आसान और प्रभावी बचाव के उपाय
- CG News : तालाब में सैकड़ों मछलियों की रहस्यमयी तरीके से मौत, जांच के लिए पहुंची टीम, प्रशासन ने निस्तारी उपयोग पर लगाई रोक
- अंतिम चरण में पहुंचा बेली ब्रिज के मरम्मत का काम, इधर जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है जरूरी सामान