पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर के फैंस को एक खास तोहफा मिला है. वो एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में आग लगाने के लिए तैयार हैं. निर्देशन एटली में बन रही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नई फिल्म का एलान हो गया है. मेकर्स ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है.

बता दें कि प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने आज 8 अप्रैल, 2025 को एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म को एक साइंस-फिक्शन एक्शनर बताया जा रहा है. आगामी फिल्म का संभावित नाम ‘एए22’ है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मेकर्स ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने ‘एए22-ए6’ का हैशटैग भी शेयर किया. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए. एए22xए6 (AA22xA6) सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार मास्टरपीस.’ वीडियो में ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं, जहां वह निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं. तीनों चर्चा करते हुए और आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट को लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वीडियो में लॉस एंजिल्स में वीएफएक्स स्टूडियो का उनका दौरा भी दिखाया गया है, जहां वे हॉलीवुड के कई प्रसिद्ध तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से स्क्रिप्ट पर काम करते हैं. इनमें आयरनहेड स्टूडियो के सीईओ और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज शामिल हैं, जो स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं और जेम्स मैडिगन, एक वीएफएक्स सुपरवाइजर, जिन्होंने जीआई जो: रिटैलिएशन और आयरन मैन 2 जैसी फिल्मों पर काम किया है.