योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में सड़क पर जल भराव को लेकर कांग्रेस द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरा प्रदर्शन के चलते वहां पर यातायात जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जाम में एंबुलेंस के कई वाहन फंसे हुई थे। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घरों के बाहर बनाई सिलेंडर की रंगोली, लिखा-‘महंगाई की मार,

दरअसल शहर में सड़क पर जल भराव को लेकर नेशनल हाईवे 552 पर टेंट लगा कर आधा सैकड़ा से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठे। धरना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ता धरना स्थल पर नाला चौक होने और गड्ढे वाली सड़क में आए दिन हो रहे हादसों को लेकर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन के चलते जौरा रोड नेशनल हाइवे 552 पर जाम लगा रहा। मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस और कई वाहन जाम में फंसे रहे। बताया गया कि एनएचएआई जौरा रोड पर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति हो गई है। एक तरफ की सड़क बन कर कंप्लीट हो चुकी है। दूसरी तरफ तीन किलोमीटर लंबा सड़क निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H