एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेड 2 (Raid 2) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं, अब मेकर्स ने सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर रेड 2 (Raid 2) का ट्रेलर आज जारी कर दिया है. इस फिल्म से अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर अमय पटनाकर के किरदार में वापसी कर रहें हैं. इस फिल्म में भी तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का जबरदस्त आइटम सॉन्ग होने वाला है.

बता दें कि मेकर्स ने पिछले साल ही रेड 2 (Raid 2) के रिलीज डेट अनाउंस की थी. ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है. वहीं, अब ट्रेलर रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ट्रेलर की बात करें तो इस बार अजय देवगन (Ajay Devgn) रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के घर पर रेड डालते दिख रहे हैं, दोनों के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिल रही है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
फिल्म रेड 2 (Raid 2) में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक दूसरे के आमने सामने हैं. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक से होती है. वो दादा मनोहर भाई यानी फिल्म के विलेन रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के घर रेड के लिए पहुंचे हैं. इस फिल्म में भी इनकम टैक्स के छापे में भी कुछ नहीं मिलता. लेकिन अंत में कहानी में तगड़ा ट्विस्ट है जो फिल्म देखने पर ही सामने आएगा. ट्रेलर में रितेश देशमुख का किरदार शानदार लग रहा है. सौरभ शुक्ला भी जेल की हवा खाते दिखे. सुप्रिया पाठक बूढी मां के किरदार में हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार में दिख रहे हैं. रेड 2 (Raid 2) का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये साल 2018 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड (Raid) का सीक्वल है, रेड को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक