Mutual Fund KYC At Doorstep: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. अब आपको केवाईसी (KYC) के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है—घर बैठे ही आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी. इंडिया पोस्ट ने डोर-टू-डोर केवाईसी सेवा के लिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड से साझेदारी की है.
इस पहल का उद्देश्य हर शहर और गांव तक म्यूचुअल फंड की पहुंच को सुनिश्चित करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग निवेश से जुड़ सकें और निवेश प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया जा सके.
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया, “देश के सबसे दूर-दराज़ इलाकों में उपस्थिति के साथ, इंडिया पोस्ट की बेजोड़ पहुंच उसे म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए एक आदर्श भागीदार बनाती है, जो अपने निवेशक आधार का विस्तार करना चाहती हैं.”
Also Read This: Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर में जोरदार तेजी, जानिए स्टॉक में उछाल की वजह…

कैसे काम करेगी डोरस्टेप KYC सेवा? (Mutual Fund KYC At Doorstep)
इस सेवा के तहत, निवेशकों को केवाईसी पंजीकरण के लिए KRA (KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी) या एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) की वेबसाइट से केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
फॉर्म में नाम, पता, पैन नंबर और संपर्क जानकारी जैसी आवश्यक जानकारियाँ भरने के बाद इसे संबंधित KRA, R&T एजेंसी, या AMC कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद, आवेदक के घर पर जाकर इन-पर्सन वेरिफिकेशन (IPV) किया जाएगा, जिससे फॉर्म में दी गई जानकारी की पुष्टि हो सके.
क्या होंगे फायदे? (Mutual Fund KYC At Doorstep)
इस पहल के तहत ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ेगी, जिससे अधिक लोग निवेश से जुड़ सकेंगे. आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए KYC यानी “नो योर कस्टमर” प्रक्रिया अनिवार्य होती है. एक बार किसी फंड हाउस से केवाईसी अपडेट हो जाने के बाद, उसका स्टेटस सभी AMCs पर लागू हो जाता है.
निवेशकों की संख्या में वृद्धि (Mutual Fund KYC At Doorstep)
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच, म्यूचुअल फंड उद्योग ने हर महीने लगभग 8 लाख नए निवेशक जोड़े. इससे कुल अद्वितीय निवेशकों की संख्या बढ़कर 5.33 करोड़ तक पहुंच गई.
Also Read This: Share Market Update: 19 लाख करोड़ स्वाहा करने के बाद आज चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1600 अंकों की तेजी, जानिए निफ्टी का हाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें