इमरान खान, खंडवा। नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन फूटने के बाद एक बार फिर शहर में जल संकट छा गया है। शहर के करीब 20 से ज्यादा वार्डों में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षद घुटनों के बल चलकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे। वहीं महिलाओं ने निगम उपायुक्त को कलेक्टर परिसर के बाहर घेरा और पानी की समस्या को लेकर खूब-खरी-खोटी सुनाई।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने आरोप लगाया कि शहर के 25 से ज्यादा वार्डो में पानी नहीं आ रहा है। नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन बार बार फूट रही है। लोग परेशान हो रहे है आज लोगों का गुस्सा फूटा है। इसलिए जनसुनवाई में निगम अधिकारियों को घेर लिया। बार-बार पाइपलाइन फूटने के बाद भी आखिर कंपनी पर क्यों FIR नहीं हो रही है। निगम उपायुक्त सचिन शितोले ने बताया कि दो दिन पहले जल योजना की पाइप लाइन फूटने और बिजली बाधित होने की वजह से पानी की समस्या आई थी, लेकिन अब लाइन में सुधार हो गया है। कुछ लोग कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए थे, जिस पर निगम की टीम इन वार्डो में जांच के लिए जाएगी। जिन वार्डों में पानी की दिक्कत आ रही है उन सभी वार्डो में टैंकर से व्यवस्था की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें