रायपुर.तारीख 8 अप्रैल 2019,आज का पंचांग..,विक्रम संवत – 2076,शक संवत – 1941,माह – चैत ,पक्ष – शुक्ल,तिथि – तीज, गणगौर उत्सव मत्स्य जयंती,दिन- सोमवार ,स्वरोदय – 5:57,सूर्यास्त- 6:15,राहुकाल…सुबह 7:30 से 9:00 तक.

आज का राशिफल-

1.. मेष राशि – क्रोध की अधिकता से बचें, किसी मित्र के सहयोग से लाभ ,स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा ,यात्रा हो सकती है,

2.. वृष राशि .. माता-पिता से संबंधित कुछ तकलीफ हो सकती है ,कार्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है,

3.. मिथुन राशि – वाणी को संयम रखना होगा ,भाई बहनों से मतभेद हो सकते हैं, नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं ,यात्रा में सावधानी रखें ,

4..कर्क राशि -आशा और निराशा के भाव बनेंगे ,कार्य क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है ,लेन-देन में सावधानी रखें,

5.. सिंह राशि -क्रोध से बचें, आत्मविश्वास से परिपूर्ण होंगे, पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा, लाभ होगा,

6.. कन्या राशि- परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है, माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, शिक्षा में व्यवधान, नेत्र से संबंधित तकलीफ हो सकती है,

7..तुला राशि -मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे ,नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, वाहन चलाने में सावधानी रखें,

8..वृश्चिक राशि- क्रोध की अधिकता, जीवन साथी के स्वास्थ्य में शिकायत,  संतान से संबंधित सुखद समाचार,

9..धनु राशि -कला एवं संगीत से रूझान ,रहन-सहन कष्ट में हो सकता है ,संतान सुख में वृद्धि, मांगलिक की संभावनाएं,

10..मकर राशि -मित्रों का सहयोग मिलेगा ,आकस्मिक धन लाभ हो सकता है, लेखन आदि से लाभ होगा, आय के स्रोत बनेंगे,

11..कुंभ राशि -परिवार की चिंता हो सकती है, मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है ,पुराना पैसा मिलेगा, स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है,

12.. मीन राशि- यात्रा में सावधानी रखें ,लेन देन में सावधानी रखना आवश्यक होगा, मित्रों का सहयोग मिलेगा, अधीनस्थ लोगों से सावधानी रखें,..

आज का विशेष.. माँ दुर्गा स्वरूप में चंद्रघंटा माता की पूजा, व दूध, खीर का भोग लगाना लाभदायक है.

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475