एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ गहराइयां में काम कर चुके एक्टर धैर्य करवा (Dhairya Karwa) ने हाल ही में शादी कर लिया है. जयपुर में एक निजी शादी समारोह में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वोऔर उनकी पत्नी कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि अपनी शाी में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) ने आइवरी रंग की शेरवानी पहनी थी, जबकि उनकी दुल्हन ने एक खूबसूरत लाल लहंगा पहन रखा था. पारंपरिक भारतीय शादियों में दुल्हन का लाल लहंगा पहनना आम बात है. अक्सर कहा जाता है कि शादी का जोड़ा चुनना शायद किसी भी दुल्हन के लिए सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि हर लड़की अपने खास दिन पर एक अलग और आकर्षक लुक पाने का सपना देखती है. धैर्य की पत्नी ने एक साधारण डिज़ाइन वाला लाल लहंगा पहना था.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले धैर्य करवा (Dhairya Karwa) को फिल्म 83 में रवि शास्त्री के रूप में देखा गया था. 2024 में आई ग्यारह ग्यारह (Gyaarah Gyaarah) सीरीज़ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

कौन हैं उनकी पत्नी

ये तो हर कोई जानता है कि धैर्य करवा (Dhairya Karwa) एक एक्टर हैं. लेकिन उनकी पत्नी कौन हैं इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है और उनका नाम भी नहीं बताया गया है, लेकिन वे काफी सुंदर हैं. दुल्हन के लिबास में वो काफी खुबसुरत दिख रही हैं.