शिखिल ब्यौहार, भोपाल। जम्मू कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर है। अमरनाथ यात्रा के लिए मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल से पंजीयन शुरू होगा। श्रद्धालु बायोमेट्रिक के जरिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे तो 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार यह यात्रा कुल 38 दिन की होगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जम्मू कश्मीर बैंक शाखा, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पंजीयन होगा। अधिकृत डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा।

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ी, PPP मोड पर गौ विहार और मेडिकल कॉलेज, सिंचाई के लिए नई योजना को मंजूरी

ये लोग कर सकेंगे यात्रा

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन करवाने वाले श्रद्धालु की आयु 13 साल से ज्यादा और 70 साल से कम होनी चाहिए। 12 से कम उम्र और 70 से अधिक आयु वाले लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। एडवांस पंजीकरण के लिए 8 अप्रैल से या उसके बाद के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बना होना चाहिए। 6 महीने की गर्भवती महिला श्रद्धालु भी यात्रा कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए डॉक्टर का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं’, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर चलाएंगे हथौड़ा, बीजेपी नेत्री नाजिया इलाही का बड़ा बयान

आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा में हर साल लाखों भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भोपाल से हर साल 12 हजार से 15 हजार और मध्य प्रदेश से 35 हजार से 40 हजार भक्त बाबा के दर्शन के लिए यात्रा करते हैं। यह यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुफा तक जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H