चंकी बाजपेयी, इंदौर। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में फरार चल रहे मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघनानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ठेकेदार घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। मामले में फैक्ट्री मालिक दीपक मोहनाणी और उसके पिता खूबचंद मोहनाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हादसे में मरने वाले ज्यादातर मजदूर मध्य प्रदेश के ही थे।
READ MORE: डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी पलटी: अधिकारी समेत 3 लोग…, जानिए कैसे हुआ हादसा
घटना के बाद से ही ठेकेदार हरीश रामचद्र मेघनानी फरार चल रहा था। इसी दौरान गुजरात पुलिस को जानकारी लगी की ठेकेदार हरीश इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित एक टाउनशिप में रह रहा है। गुजरात से आई एलसीबी टीम ने ठेकेदार को गिरफ्तार किया। बता दें कि एलसीबी की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था। गुजरात पुलिस आरोपी ठेकेदार को इंदौर से लेकर रवाना हो गई है।
हादसे में 22 लोगों की गई थी जान
बता दें कि हादसे में 22 मजदूरों में अधिकतर मध्य प्रदेश के थे। जिसमें से 10 मजदूर देवास जिले के थे जो कि एक ही गांव के निवासी थे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक बच्ची की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें