Bihar Railway News: गंगा के दो किनारे की भोजपुरी संस्कृति को जोड़ने के लिए आरा-बलिया रेल लाइन पर सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रस्तावित रेल लाइन का अंतिम सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय में पहुंच गया है. रेल लाइन निर्माण का मुद्दा अपने कार्यकाल में संसद में जोर-शोर से उठाने वाले बलिया के पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में सकारात्मक दिशा में पहल का भरोसा दिया है.

जल्द टेंडर की प्रक्रिया होगी शुरू 

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में जागरण का मुद्दा में भी आरा-बलिया रेल लाइन निर्माण को प्रमुखता से उठाया गया था. पूर्व सांसद वरिंद्र सिंह मस्त ने बताया कि रेल मंत्री ने भरोसा दिया है और विस्तृत चर्चा के लिए बुलाया है. वहीं, आरा-बैरिया दो लेन की सड़क एवं महुली में गंगा नदी पर पक्का पुल के निर्माण के लिए भी धन स्वीकृत हो चुका हैं. उन्होंने बताया कि सड़क एवं पुल निर्माण के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार में आने वाली है नौकरियों की बहार, 27,370 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की लगी मुहर