साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से जुड़े होटल में हुए झगड़े के मामले में मुंबई की अदालत ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है. साल 2012 में यहां एक 5 स्टार होटल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक एनआरआई व्यवसायी पर कथित हमले के मामले में वह गवाह के तौर पर अदालत में पेश नहीं हुई थीं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उस समूह का हिस्सा थीं, जो 12 फरवरी, 2012 को कथित घटना के समय होटल में डिनर के लिए गए थे. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) केएस झंवर वर्तमान में मामले में गवाहों की गवाही दर्ज कर रहे हैं. कोर्ट ने सबसे पहले 15 फरवरी 2025 को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, जिसे सोमवार को फिर से जारी किया गया, क्योंकि वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं थीं. इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल 2025 को रखी गई है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दो अन्य आरोपियों को व्यवसायी इकबाल मीर शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. बाद में तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जब यह झगड़ा हुआ, तब सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ पुरुष मित्र होटल में मौजूद थे.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
किस मामले में हुई थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, जब इकबाल मीर शर्मा ने अभिनेता और उनके दोस्तों की कर्कश बकबक का विरोध किया, तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में शर्मा की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उसकी नाक टूट गई थी. जिसके बाद एनआरआई व्यवसायी ने सैफ और उसके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल को पीटने का भी आरोप लगाया था. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने दावा किया था कि शर्मा ने कुछ भड़काऊ बयान दिए और उनके साथ मौजूद महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण ये झगड़ा हुआ था. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके दो दोस्तों शकील लदाक और बिलाल अमरोही पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (हमला) के तहत आरोप लगा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक