स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच किंग्स इलेवन पंजाब और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच होगा, ये मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली में रात 8 बजे से शुरू होगा।
कौन जीतेगा मुकाबला ?
आईपीएल का रोमांच ही ऐसा होता है कि पहले से कोई नहीं कह सकता है कि कौन जीतेगा मुकाबला, आज जब सनराइजर्स हैदराबाद के धुरंधर मैदान पर होंगे तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपने घरेलू मैदान पर उन्हें हराना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी बैलेंसिंग टीम है, ये टीम धमाकेदार खेल दिखाने में कामयाब भी हो रही है, इसीलिए प्वाइंट टेबल में तीसरे पोजिशन पर है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अबतक 5 मुकाबले मौजूदा टूर्नामेंट में खेल लिए हैं जिसमें से 3 मैच में तो टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं बात किंग्स इलेवन पंजाब की करें तो इस टीम ने भी 5 मैच में 3 जीत दर्ज किए हैं और 2 हार ही मिली है, लेकिन रनरेट में सनराइजर्स से काफी पीछे हैं। जिसकी वजह से ये प्वाइंट टेबल में काफी पीछे 6वें पोजिशन पर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी जॉनी बेयरस्टो, और डेविड वार्नर जहां शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, टीम में केन विलियम्सन तक की जगह नहीं बन पा रही है, वहीं गेंदबाजी में काफी कसावट है, इसीलिए टीम को जीत भी मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उनकी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। लोकेश राहुल अपने नाम के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं, मयंक अग्रवाल भी अबतक अपना फॉर्म नहीं दिखा सके, फिनिशर के तौर पर डेविड मिलर का भी पुराना जलवा देखने को नहीं मिला है, ऐसे में कप्तान अश्विन के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है।
बहरहाल ये क्रिकेट है और आईपीएल में तो कुछ भी हो सकता है, कब कौन सा बल्लेबाज फॉर्म में आ जाए किस गेंदबाज के जलवे हो जाएं कोई नहीं कह सकता है, उम्मीद है कि आज के मुकाबले में भी रोमांच का चरम देखने को मिलेगा।