कुशीनगर. रामकोला के परसौनी गांव में पुलिस और तस्करों के बीच मंगलवार दोपहर में मुठभेड़ हो गई. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर गांव वाले हड़बड़ा गए. इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली से दो लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 25 हजार का इनामी पशु तस्कर और इसका साथी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक तस्कर ने गोपालगंज में होमगार्ड पर पहले गोली चलाई. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर गोली चला दी. जिससे दोनों घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेकज में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें : खाकी पस्त, बदमाश मस्त : दिनदहाड़े 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, जानिए खूनी खेल की खौफनाक वजह
दरअसल, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सोहरौना गांव निवासी कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू और इसका साथी रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव का रहने वाला जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पशु और शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस को उसके आने की सूचना मिली जिसके बाद घेराबंदी की गई. इसकी जानकारी होने पर इनामी तस्कर ने भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे घेरा तो तस्कर ने पुलिस पर ही गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए गोली चलाई तो दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें