हेमंत शर्मा, इंदौर। तेज धूप, झुलसाती गर्मी और शरीर झुलसा देने वाला तापमान, लेकिन इन सबके बीच भी जब न्याय न मिले, तो इंसान क्या कुछ नहीं करता। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ऐसा ही एक दृश्य इंदौर कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला, जब एक दंपत्ति तपती दोपहर में जमीन पर लोटते हुए कार्यालय पहुंचे।
READ MORE: गरीबी में आटा गीला: MP के मजदूर को महाराष्ट्र IT ने भेजा 314 करोड़ से अधिक का नोटिस, सदमे में परिवार
दंपत्ति का आरोप है कि तेजाजी नगर क्षेत्र में स्थित उनके प्लॉट पर पिछले दो सालों से शेखर और गोलू ने जबरन कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर दोनों लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों का कहना है कि वे दो साल से थाने और प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। थक-हारकर उन्होंने आज यह कदम उठाया, ताकि किसी तरह उन्हें न्याय मिल सके।
READ MORE: पानी की किल्लतः कांग्रेस पार्षद घुटनों के बल कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे, महिलाओं ने निगम उपायुक्त को सुनाई खरी खोटी, पूछा- बार बार पाइप लाइन फूट रही FIR कब?
कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति को अंदर जाने से भी रोका, लेकिन काफी देर तक विनती करने के बाद उन्हें जनसुनवाई में शामिल होने दिया गया। दंपत्ति ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें