अलीगढ़. आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा बहुत तेजी से खत्म होती जा रही है. रिश्तों का लिहाज भी खत्म होता जा रहा है. अलीगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अपनी बेटी की शादी के 9 दिन पहले सास अपने दामाद के साथ ही फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक बेटी की शादी अलीगढ़ के ही दादों थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़के से तय हुई थी. जिसके बाद दोनों सगाई भी हो गई और 16 अप्रैल को शादी होनी थी. इससे पहले लड़की के माता-पिता ने अपने होने वाले दामाद को एक मोबाइल गिफ्ट किया था. फिर क्या था उसी फोन से दामाद और सास के बीच बात होने लगी.
इसे भी पढ़ें : भक्षक निकला शिक्षक : छात्रा का किया शारीरिक शोषण, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग
दोनों के बीच बातें लंबी होने लगी. दोनों छिप-छिपकर बातें करने लगे. बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने भागने का फैसला तक ले लिया. इसी बीच एक दिन लड़का शादी का कपड़ा खरीदने के नाम से बाहर निकला. जिसके बाद उसने घर पर फोन करके कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत कीजिएगा. बेटे की बात सुन पिता बेचैन हो गए. शाम तक लड़के का फोन चालू नहीं हुआ. तब उन्होंने अपने बेटे के ससुराल में फोन लगाया.
लड़की की मां भी उसी दिन से थी गायब
ससुराल में फोन लगाने पर पता चला कि जिस दिन उनका बेटा घर से गायब हुआ उसी दिन से लड़की की मां भी फरार है. ससुराल वालों ने बताया कि लड़की की मां के गायब होने की सूचना मिलने पर उन्होंने घर की अलमारी चेक की. जिसमें उन्होंने पाया कि अलमारी से जेवर और करीब ढाई लाख रुपये गायब है. फिलहाल परिजनों ने इस मामले की पुलिस से शिकायत कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें