Bihar News: लोकसभा के दोनों सदनों में वक्फ बिल के पारित होने के बाद भी बिहार में इसे लेकर सियासत अभी जारी है. राजद ने बिल का खुलकर विरोध किया था. वहीं, अब पार्टी के सांसद इस बिल को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. वहीं, अब वक्फ बिल का विरोध करने के लिए पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया है.
‘मुसलमानों के साथ खड़ा होने के लिए शुक्रिया’
राजद नेता आरिफ जिलानी की ओर से जगह-जगह लगाए गए इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है. वहीं, इसके साथ ही पोस्टर में पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीर पर क्रॉस का चिन्ह लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि, शेर का करेजा देकर ऊपरवाला भेजा है. मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. लालू जी ने जो आवाज दी थी हम लोगों को उसको नहीं दबने देने के लिए आपका शुक्रिया.
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि , RSS मानसिकता वाली पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शुक्रिया, आप हमारे साथ अभी हैं. चुनाव में मुस्लिम समाज सब आपका साथ देंगे. भरोसा देने के लिए तेजस्वी आपका बहुत धन्यवाद.
राजद ने वक्फ बिल का खुलकर किया था विरोध
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने खुलकर वक्फ बिल का विरोध किया था. वहीं, अब बिल के पास होने के बाद पार्टी के सांसद इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि, यदि बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वह किसी भी हालत में इस बिल को नहीं लागू होने देंगे.
ये भी पढ़ें- ‘ई सरकरवा 15 नहीं, 20 साल पुराना हो गया’ तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- जिस दिन आपका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें