West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. कानून वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए. जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं.
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र, कैविएट दाखिल कर कहा- हमारा पक्ष सुने बिना न सुनाएं आदेश
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी वक्फ बिल के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे और उनकी मांग थी कि इसे तुरंत वापस लिया जाए. पुलिस ने जब जुलूस को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर पुलिस पर ईंटें फेंकी और सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया. इसके अलावा उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 12 अभी भी जाम है और यातायात में भारी रुकावट आई है. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन ने कहा है किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक