विकास कुमार, सहरसा. बिहार के सहरसा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड 3 में खेलने के दौरान पैर फिसलने के कारण पोखर के गहरे पानी में चले जाने से एक 4 वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक बच्चे की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड 3 निवासी कुंदन सादा का 4 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है।

गेहूं काटने गई थी मां

मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि, मृतक बच्चे की मां गेहूं काटने खेत गई थी। उसी दौरान बच्चा पोखर के पास खेलने चला गया। खेलने के दौरान बच्चे की पैर फिसल गया और वह पोखर के गहरे पानी में चला गया, जिससे पोखर में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव पोखर में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।

ये भी पढ़ें- सहरसा में दर्दनाक हादसा, खाना बनाते समय विषैले सांप के डसने से 15 वर्षीय युवती की मौत