Gujrat: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता पी चिंदबरम (P. Chidambaram) बेहोश हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से उन्हें चक्कर आ गया. फिलहाल उन्हें जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान साबरमती आश्रम में चल रहे कार्यक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अचानक बेहोश हो गए. इस दौरान आश्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे. कांग्रेस नेता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है.
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पी चिदंबरम को एंबुलेंस में बैठाने का वीडियो भी सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. वीडियो में पी चिदंबरम को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें उठाकर एंबुलेंस में बैठाने के लिए लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं.
गर्मी की वजह से हुए बेहोश- कार्ति चिंदबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर अपने पिता पी चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में पोस्ट किया है. सांसद कार्ति चिदंबरम ने लिखा, ‘गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण पी चिदंबरम को प्रीसिनकोप का अनुभव हुआ. जिसके बाद उन्हें जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य मापदंडों की समीक्षा कर रहे हैं जो कि फिलहाल सामान्य है’.
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र, कैविएट दाखिल कर कहा- हमारा पक्ष सुने बिना न सुनाएं आदेश
बता दें कि, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और पार्टी के 84वें अधिवेशन में शामिल होने के लिए आज (मंगलवार) को ही पी चिदंबरम अहमदाबाद पहुंचे थे. यह अधिवेशन 64 सालों बाद गुजरात में आयोजित किया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक