शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे के बाद अब पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। इस संबंध में 12 अप्रैल को अमृतसर में पार्टी का अहम निर्णय लिया जाएगा।
आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दलजीत चीमा ने जानकारी दी कि पार्टी का नया अध्यक्ष 12 अप्रैल को दोपहर 1 बजे अमृतसर में होने वाली जनरल हाउस बैठक में चुना जाएगा।
चीमा ने यह भी बताया कि शिरोमणि अकाली दल में अब तक 27 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हैं और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल को कमजोर करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल ने 16 नवंबर 2024 को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और यह इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी को सौंपा गया था। इसके बाद से ही नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
कभी पंजाब की सत्ता में लंबे समय तक रहने वाला अकाली दल अब लगातार चुनावी हार का सामना कर रहा है, जिससे पार्टी के भीतर असंतोष और नेतृत्व को लेकर सवाल उठे हैं। विशेषकर प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद, पार्टी को एकजुट बनाए रखना सुखबीर सिंह बादल के लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया था।
- पॉवर गॉशिप: मैं किसी पद पर नहीं, बेटे का ही नंबर लग जाए…प्रभारी मंत्री तो पूर्व मंत्री ही हैं…प्रपोजल से कलेक्टर परेशान…कुर्सी की पेटी बांध लीजिए एमपी कांग्रेस में अब कुछ बड़ा होगा !
- रफ्तार का कहरः खड़े ट्रक से टकराई बस, 1 यात्री की मौत, आधा दर्जन घायलों में बस स्टाप के 3 लोग शामिल
- आईजी गढ़वाल इस्तीफा दें… कांग्रेस अध्यक्ष ने की IG को हटाने की मांग, केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का भी किया विरोध, कहा- एक समूह पर सरकार की विशेष कर रही है
- CG Crime News : ऑनलाइन जॉब से मुनाफा का दिया झांसा, फिर मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 11.50 लाख रुपए, मामला दर्ज
- …तो रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा डबल बोनस!