BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 8 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दिलीप जायसवाल के अंगरक्षक ने खुद को मारी गोली
राजधानी पटना से आज एक बड़ी खबर सामने आई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अंगरक्षक ने बंद कमरे में खुद को गोली मार लिया है. हालांकि यह जांच का विषय है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आशुतोष शर्मा गया के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने साथियों को कहा था कि, मैं आराम करने जा रहा हूं. पढ़ें पूरी खबर…
बीजेपी और जदयू नेताओं में तकरार
सहरसा में बीजेपी और जदयू के बीच तकरार देखने को मिला है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जदयू कोटे से मंत्री रत्नेश सादा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष का कहना है कि, अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन वाले बैनर पर सिर्फ जदयू के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष का नाम दिया गया है, जबकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं का नाम नहीं दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…
वक्फ बिल के खिलाफ SC पहुंची राजद
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ राजद सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. राज्यसभा सांसद मनोज झा और पार्टी नेता फैयाज अहमद ने पार्टी की ओर से SC में याचिका दायर की गई है. राजद नेताओं की ओर से विधेयक के प्रावधानों का विरोध किया गया है. उनका तर्क है कि इससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर…
चुनाव से पहले महागठबंधन में बिखराव
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के हलिया बयान से तो यही मालूम पड़ता है. दरअसल मृत्युंजय तिवारी ने यह दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी राजद सभी 243 सीटों पर तैयारी शुरू कर चुकी है. उसके बाद सहयोगी दलों को सीटें दी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर…
बगावत पर उतरे कांग्रेस नेता
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता बगावत पर उतर गए है. मधुबनी से कांग्रेस नेता संजय मिश्रा ने पार्टी हाईकमान से बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि, अगर यह सीट राजद को दी जाती है, तो वे पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर…
पूर्व IPS शिवदीप लांडे की राजनीति में एंट्री
बिहार के पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे अब राजनेता बन गए हैं. आज मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वो खुद रहेंगे. उन्होंने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर…
लूट के शिकार हुए बदमाश
आरा के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड में शामिल कुछ आरोपी लूट के बाद छपरा की ओर भागे थे, जहां गंगा नदी को पार करने के लिए सभी आरोपी एक नाव पर सवार हुए, जो कुख्यात बालू माफियाओं की थी. माफियाओं को जब यह पता चला कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में सोना और हीरे हैं, तो उन्होंने उन्हें घेरकर जबरन जेवरात छीन लिए. पढ़ें पूरी खबर…
खेल मंत्री ने भीषण गर्मी में बांटे कंबल
बेगूसराय के मंसुरचक प्रखंड के अहियापुर में बीते रविवार (6 अप्रैल) को भाजपा का 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया था. समारोह के दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार महतो द्वारा इस भीषण गर्मी के बीच करीब 600 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया था, जिसकी तस्वीर और वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार में आई नौकरियों की बहार
बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 27,370 से भी अधिक पदों पर नई नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कई योजनाओं को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है. पढ़ें पूरी खबर…
सड़क हादसे ने लील लिया पूरा परिवार
गया में सोमवार की रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरा परिवार लील लिया. वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में सहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और 5 वर्षीय बेटा बालकृष्ण शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें