US-China Tariff war: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर पर घमासान जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के एक दिन का समय देते हुए कहा कि अगर वह अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, हम 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे. अब इस पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीनी विदेश मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि, चीन अमेरिका के दबाव में किसी भी हाल में नहीं झुकेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अगर अमेरिका चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हितों की अनदेखी करता है और टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध शुरू करने पर जोर देता है, तो चीन अंत तक लड़ेगा. इससे पहले सोमवार (8 अप्रैल 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर चीन कल तक (8 अप्रैल 2025) उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे.
साबरमती आश्रम में कांग्रेस नेता पी चिंदबरम बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती
चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने आगे कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ की दर बढ़ाई तो चीन अपने अधिकारों और हितों की रक्षा में जवाबी कदम उठाएगा. चीन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है. ट्रेड वार में कोई विजेता नहीं होता है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन पर और टैरिफ लगाने की धमकी एक गलती के ऊपर दूसरी गलती होगी. अमेरिका का ब्लैकमेलिंग स्वभाग उजागर होगा. चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. अगर अमेरिका हमें अपने तरीके से चलने पर मजबूर करेगा तो चीन आखिरी तक उसका मुकाबला करेगा.
बता दें कि 2 अप्रैल को ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया था. इससे पहले भी 20 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं. कुल मिलाकर अमेरिका चीनी सामानों पर अब तक 54 फीसदी टैरिफ थोप चुका है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एलान के 48 घंटे के भीतर चीन ने अमेरिका को करारा जवाब दिया. उसने भी अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक