कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों ज्ञान की शिक्षा देने वाले कुछ ओर ही पढ़ाने में मग्न हैं। दरअसल, ग्वालियर (Gwalior) में राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब शहर के ही शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College for Women) के प्रोफेसर की डर्टी हरकत सामने आई है।
आइए जानते हैं पूरा मामला
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की आर्किटेक्चर विभाग की छात्रा ने 7 अप्रैल को कॉलेज प्रबंधन और पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का ही अतिथि विद्वान आजम खान उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। जब इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ दिया। मामला तूल पकड़ने लगा तो कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी बनाई। तीन महिला प्रोफेसर की कमेटी ने जांच के लिए आजम खान को नोटिस जारी किया। लेकिन टीचर आजम खान अपना पक्ष रखने नहीं आया। इस दौरान छात्रा के द्वारा दिए गए सबूतों की जांच में आजम खान को कमेटी ने दोषी पाया। लिहाजा कॉलेज प्रशासन ने दोषी मानते हुए उसे पद से हटा दिया है।
पड़ाव पुलिस ने भी छात्रा की शिकायत के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में भी प्रोफेसर पर छात्रा के साथ अश्लील मैसेज और छेड़छाड़ करने का केस दर्ज हुआ था। उधर जबलपुर में भी एक कॉलेज शिक्षक अब्दुल करीम ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे थे। अब शहर से ये तीसरा मामला सामने आया है। आजम खान महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में साल 2018 से अतिथि विद्वान के पद पर काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें