Bihar Railway News: गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने एक विशेष सुविधा के तहत गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (संख्या 06563/06564) का संचालन शुरू किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के डीडीयू के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 06563 (यशवंतपुर-गया) प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी. फिर सोमवार सुबह 08:15 बजे गया पहुंचेगी. यह सेवा अप्रैल में 12, 19, 26 तारीख को, मई में 3, 10, 17, 24, 31 को और जून में 7 और 14 तारीख को संचालित होगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यात्रा के दौरान यह ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर सोमवार को सुबह 03:10 बजे पहुंचेगी और 03:20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद भभुआ रोड पर 04:15/04:17, सासाराम पर 04:55/04:57 और अनुग्रह नारायण रोड पर 05:50/05:52 बजे रुकेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 06564 (गया-यशवंतपुर) प्रत्येक सोमवार रात 23:45 बजे गया से प्रस्थान करेगी और बुधवार रात 21:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. यह सेवा अप्रैल में 14, 21, 28 तारीख को, मई में 5, 12, 19, 26 को तथा जून में 2, 9 और 16 तारीख को उपलब्ध रहेगी.
आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध
वापसी मार्ग में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड पर मंगलवार सुबह 01:05/01:07, सासाराम पर 01:43/01:45, भभुआ रोड पर 02:20/02:22 और डीडीयू पर 03:40/03:50 बजे ठहरेगी. सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व अपने स्टेशन से समय और प्लेटफॉर्म की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें. यह समर स्पेशल सेवा यात्रियों को गर्मियों के मौसम में बेहतर और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी तय होने से नाराज हुआ प्रेमी, लड़की का वीडियो किया वायरल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें