Virender Sehwag Controversial Statement On Jat Community: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एक बार फिर से अपने बेतुके बयान को लेकर चर्चा में हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इस बार जाट समुदाय को लेकर बेतुका बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सारे जाटों दिमाग से पैदल होते हैं। सहवाग ने यह बयान IPL से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑन एयर दिया है। इसके बाद से बवाल मच गया है। सहवाग के इस बयान के बाद उनसे माफी मंगवाने की मांग भी हो रही है। सहवाग खुद भी जाट समुदाय से आते हैं। इसके बावजूद उनका ऑन एयर अजीबोगरीब बयान देना हैरान करने वाला है।
बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग IPL मैचों के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने जाटों को लेकर बयान IPL से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑन एयर दिया। सहवाग ने जो कहा उसके मुताबिक भारत के हर क्षेत्र के जाटों की भाषा अलग है पर सारे दिमाग से पैदल ही होते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कमेंट्री में कदम रखा है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अब उनसे माफी मंगवाने की मांग उठ खड़ी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग से माफी मंगवाने की अपील बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा से की है।
बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग एक दिन पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं। महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
विगत सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महराज के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के साथ बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिकेट खेला। धोती-कुर्ता पहने बाबा क्रिकेट के पिच पर उतरे और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के गेंदों पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के उड़ाए। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ मामले को लेकर ED पर कसा तंज, कहा- आपके मूल अधिकार हैं तो जनता के भी..?
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। IPL में भी सहवाग 104 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने IPL पंजाब और दिल्ली के लिए खेला और कुल मिलाकर 2728 रन बनाए है। इस दौरान सहवाग ने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक