हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. वो अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. साल 1960 के दशक में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली जया बच्चन (Jaya Bachchan) को साल 1971 में आई फिल्म गुड्डी से खास पहचान मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अभिमान, मिली, चुपके चुपके, कोरा कागज़ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. चलिए आज आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

राजनीति में निभाई सक्रिय भूमिका

बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिल्मों में काम करने के अलावा राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) पहली बार साल 2004 में समाजवादी पार्टी से संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं, जो मार्च 2006 तक राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती रहीं. उन्हें 2006 में लाभ का पद रखने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद, उन्हें जून 2006 से जुलाई 2010 तक दूसरा कार्यकाल मिला और फरवरी 2010 में उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने का इरादा जताया. उन्हें 2012 में तीसरे कार्यकाल के लिए और फिर 2018 में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में अपने चौथे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया. इसके अलावा, उन्होंने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

जया बच्चन की नेट वर्थ

जया बच्चन (Jaya Bachchan) और एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपए है. साल 2022-23 के लिए उन्होंने अपनी टोटल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपए बताई थी. बिग बी की उसी साल कुल संपत्ति कथित तौर पर 273 करोड़ रुपए थी. कपल की संयुक्त चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपए है. जबकि अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपए है. इसके अलावा एक्ट्रेस का बैंक बैलेंस 10,11,33,172 रुपए है, जबकि बिग बी का 120,45,62,083 रुपए है. मिली जानकारी के मुताबीक एक्ट्रेस के पास 40.97 करोड़ रुपए के गहने है. साथ ही 9.82 लाख रुपए की कार है. एक्टर के पास 16 गाड़ियां हैं और 54.77 करोड़ रुपए के गहने है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहली मुलाकात हुई थी. जया और बिग बी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हैं. जिसमें ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’ और ‘शोले’, ‘जंजीर’ शामिल है. एक्ट्रेस ने 47 फिल्मों में काम किया है और 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा किया गया हैं. साल 2023 में आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था.