थाना किला लाल सिंह के पास रविवार की रात करीब 12.30 बजे लोगों को तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी थी. इसे लेकर अब अलग-अलग बात सामने आ रही है। जहां एक ओर आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि यहां ब्लास्ट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। थाना किला लाल सिंह के पास हुए तीन धमाकों की जांच के बाद पुलिस दावा कर रही है कि ब्लास्ट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। भले ही पुलिस ने आतंकी हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन न तो इस एफआईआर को पुलिस ने डेली क्राइम डायरी में शामिल है।
फेसबुक में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
इस विषय को लेकर आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली। इस धमाके को करने के लिए राकेट लॉन्चर का उपयोग किया है। हालांकि पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जहां पर यह धमाका हुआ था, वहां पर किसी भी तरह के धमाके की सुराग नहीं है। आवाज जरूर सुनाई दी थी लेकिन पुलिस अब इस धमाके को धमाका करने को तैयार नहीं है।

इसके पहले भी हुए है कई धमाके
इसके पहले भी पंजाब में कई पुलिस थाना में धमाके हुए हैं लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं हुई है इस बार भी कुछ ऐसा ही सुनाई दे रहा है पुलिस थाने में हुए किसी भी तरह के धमाके को लेकर कोई भी स्पष्ट बात नहीं कर पा रही है वही पहले पूर्व में हुए दमकू कि अगर बात करें तो कई थानों में धमाके हुए थे लेकिन उसे टायर फटने जैसे अन्य कारण बताया गया है। बहरहाल इस घटना की जांच को लेकर पुलिस अब जुटी हुई है।
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित
- MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- UP NEWS : लाइब्रेरी में लटका मिला शव, गांव में मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने की वजह
- ‘ईरानी देशभक्तों, विरोध रखें जारी, संस्थानों पर करें कब्जा, आ रही है मदद,’ खामनेई के खिलाफ ट्रंप ने छेड़ा बिगुल


