थाना किला लाल सिंह के पास रविवार की रात करीब 12.30 बजे लोगों को तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी थी. इसे लेकर अब अलग-अलग बात सामने आ रही है। जहां एक ओर आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि यहां ब्लास्ट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। थाना किला लाल सिंह के पास हुए तीन धमाकों की जांच के बाद पुलिस दावा कर रही है कि ब्लास्ट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। भले ही पुलिस ने आतंकी हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन न तो इस एफआईआर को पुलिस ने डेली क्राइम डायरी में शामिल है।
फेसबुक में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
इस विषय को लेकर आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली। इस धमाके को करने के लिए राकेट लॉन्चर का उपयोग किया है। हालांकि पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जहां पर यह धमाका हुआ था, वहां पर किसी भी तरह के धमाके की सुराग नहीं है। आवाज जरूर सुनाई दी थी लेकिन पुलिस अब इस धमाके को धमाका करने को तैयार नहीं है।

इसके पहले भी हुए है कई धमाके
इसके पहले भी पंजाब में कई पुलिस थाना में धमाके हुए हैं लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं हुई है इस बार भी कुछ ऐसा ही सुनाई दे रहा है पुलिस थाने में हुए किसी भी तरह के धमाके को लेकर कोई भी स्पष्ट बात नहीं कर पा रही है वही पहले पूर्व में हुए दमकू कि अगर बात करें तो कई थानों में धमाके हुए थे लेकिन उसे टायर फटने जैसे अन्य कारण बताया गया है। बहरहाल इस घटना की जांच को लेकर पुलिस अब जुटी हुई है।
- बड़ी खबर : गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे विधायक
- सावन में लाड़ली बहनों को मिला बड़ा तोहफा: CM डॉ. मोहन ने खाते में भेज दिए इतने पैसे, कहा- राखी आई है तो शगुन देना लाजिमी है
- ‘जब हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं, फिर काम क्यों कर रहे…’, तिरुपति मंदिर में गैर हिंदुओं के काम करने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई आपत्ति, तुरंत हटाए जाने की उठाई मांग
- रामलीला के लिए मुफ्त मैदान और बिजली की मांग, दिल्ली सांसद ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, कहा – कांवड़ यात्रा और हज यात्रियों की तरह दी जाएं सुविधा
- ENG vs IND: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का महारिकार्ड, लॉर्ड्स के मैदान पर लिखी नई कहानी