थाना किला लाल सिंह के पास रविवार की रात करीब 12.30 बजे लोगों को तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी थी. इसे लेकर अब अलग-अलग बात सामने आ रही है। जहां एक ओर आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि यहां ब्लास्ट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। थाना किला लाल सिंह के पास हुए तीन धमाकों की जांच के बाद पुलिस दावा कर रही है कि ब्लास्ट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। भले ही पुलिस ने आतंकी हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन न तो इस एफआईआर को पुलिस ने डेली क्राइम डायरी में शामिल है।
फेसबुक में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
इस विषय को लेकर आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली। इस धमाके को करने के लिए राकेट लॉन्चर का उपयोग किया है। हालांकि पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जहां पर यह धमाका हुआ था, वहां पर किसी भी तरह के धमाके की सुराग नहीं है। आवाज जरूर सुनाई दी थी लेकिन पुलिस अब इस धमाके को धमाका करने को तैयार नहीं है।

इसके पहले भी हुए है कई धमाके
इसके पहले भी पंजाब में कई पुलिस थाना में धमाके हुए हैं लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं हुई है इस बार भी कुछ ऐसा ही सुनाई दे रहा है पुलिस थाने में हुए किसी भी तरह के धमाके को लेकर कोई भी स्पष्ट बात नहीं कर पा रही है वही पहले पूर्व में हुए दमकू कि अगर बात करें तो कई थानों में धमाके हुए थे लेकिन उसे टायर फटने जैसे अन्य कारण बताया गया है। बहरहाल इस घटना की जांच को लेकर पुलिस अब जुटी हुई है।
- 47 की महिला, 35 का प्रेमी और 9 बच्चे… शादी के 32 साल बाद पति से उठ गया मन, गहने-रुपये और बेटी को लेकर भाग गई नीलम, कोर्ट ने साथ रहने की दी अनुमति
- आरा से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, सांसद सुदामा प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी
- नई Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में लॉन्च: कीमत बढ़ी, पावर में मामूली कमी, जानें सारे फीचर्स
- फ्लैट में गंदगी और थूकने को लेकर विवाद: महिला ने ईंट से तोडा CCTV कैमरा, जमकर मचा बवाल
- BREAKING : सुशीला कार्की ही बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भंग की संसद…रात 8:45 बजे लेंगी शपथ