थाना किला लाल सिंह के पास रविवार की रात करीब 12.30 बजे लोगों को तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी थी. इसे लेकर अब अलग-अलग बात सामने आ रही है। जहां एक ओर आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि यहां ब्लास्ट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। थाना किला लाल सिंह के पास हुए तीन धमाकों की जांच के बाद पुलिस दावा कर रही है कि ब्लास्ट जैसा कुछ भी नहीं मिला है। भले ही पुलिस ने आतंकी हैप्पी पाशियां की पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन न तो इस एफआईआर को पुलिस ने डेली क्राइम डायरी में शामिल है।
फेसबुक में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
इस विषय को लेकर आतंकी हैप्पी पाशियां ने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली। इस धमाके को करने के लिए राकेट लॉन्चर का उपयोग किया है। हालांकि पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जहां पर यह धमाका हुआ था, वहां पर किसी भी तरह के धमाके की सुराग नहीं है। आवाज जरूर सुनाई दी थी लेकिन पुलिस अब इस धमाके को धमाका करने को तैयार नहीं है।

इसके पहले भी हुए है कई धमाके
इसके पहले भी पंजाब में कई पुलिस थाना में धमाके हुए हैं लेकिन पुलिस इस बात को मानने को तैयार नहीं हुई है इस बार भी कुछ ऐसा ही सुनाई दे रहा है पुलिस थाने में हुए किसी भी तरह के धमाके को लेकर कोई भी स्पष्ट बात नहीं कर पा रही है वही पहले पूर्व में हुए दमकू कि अगर बात करें तो कई थानों में धमाके हुए थे लेकिन उसे टायर फटने जैसे अन्य कारण बताया गया है। बहरहाल इस घटना की जांच को लेकर पुलिस अब जुटी हुई है।
- Chhattisgarh News: जारी हुई करोड़ों की राशि… जल्दी जमा कराएं दस्तावेज, आपके खाते में आने वाले है पैसे
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज बारिश और तेज हवा की संभावना
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मई महाकाल आरती: राजा स्वरूप में भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 10 May Horoscope : इस राशि के जातकों के पुराने रुके हुए कम होंगे पूरे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …